देवरिया टाइम्स
प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की जांच और उपचार के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शुक्रवार को सीटी स्कैन जांच की दरें तय कर दी हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस बारे में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि 16 स्लाइस तक के सीटी स्कैन के लिए 2000, 16 से 64 स्लाइस तक के सीटी स्कैन के लिए 2250 और 64 स्लाइस से अधिक के सीटी स्कैन के लिए 2500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

सीटी स्कैन के लिए ज्यादा वसूला तो मुकदमा
आदेश में कहा गया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने के मामले को एपीडेमिक डिजीज एक्ट-1897 और संशोधित और उ.प्र. लोक स्वास्थ्य एवं महामारी अधिनियम-2020 की संगत धाराओं के तहत दण्डनीय माना जाएगा।