देवरिया टाइम्स।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोविड प्रबंधन हेतु गठित उच्चस्तरीय टीम-09 की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के संबंध में समीक्षा की। मुख्यमंत्री जी ने जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों से संपर्क कर उनका कोविड वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया है कि आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो।

हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र निर्धारण में संस्थान के पिछले रिकॉर्ड को जरूर देखें। दागी/संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को केंद्र कतई न बनाएं।
परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून-व्यवस्था, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर व्यवस्थाओं की पड़ताल करें।