देवरिया टाइम्स
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए कोरोना कर्फ्यू या आंशिक लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में लॉक डाउन को एक हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला ले सकते है।
इससे पहले वीकेंड लॉकडाउन को 10 मई को सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार पंचायत चुनाव के बाद गांवो में तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को करीब एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही 14 मई को ईद का त्यौहार है ऐसे में सरकार किसी भी प्रकार म खतरा मोल न लेते हुए lockdown को एक सप्ताह बढ़ा सकती है। खबरों के मुताबिक इस बार सख्ती भी बढ़ाई जा सकती है।