देवरिया टाइम्स
5 अगस्त से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी, एक सितंबर से चलेंगी कक्षाएं; नई गाइडलाइन जारी
योगी ने कहा कि, उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने की तैयारी की जाए।

योगी ने कहा कि, उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने की तैयारी की जाए।
उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। 5 अगस्त से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्नातक के एडमिशन होंगे। एक सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं चलेंगी। वहीं, स्कूलों में 16 अगस्त से ही पढ़ाई शुरू हो जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड, पंजाब और छत्तीसगढ़ में स्कूल एक अगस्त से खोले जा चुके हैं।

राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, स्कूल और कॉलेज 50% क्षमता के साथ ही खुल सकेंगे। मतलब आधे छात्र ही स्कूल आ पाएंगे। केवल उन्हीं छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को शिक्षण संस्थानों में आने की अनुमति होगी जिनमें कोई लक्षण नहीं होगा। सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी करनी होगी। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।