देवरिया टाइम्स/लखनऊ
यूपी में पॉलीटेक्निक में दाखिले हेतू ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जून तक चली है । जिसके लिए प्रवेश परीक्षा 19 व 25 जुलाई को होगी।
इसमें बिना मास्क लगाए आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के बाहर से ही वापस कर दिया जाएगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने ये निर्देश जारी किए हैं। प्रवेश परीक्षा सचिव एसके वैश्य के मुताबिक 19 जुलाई को इंजीनियरिंग की परीक्षा प्रथम पाली में व फार्मेसी की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। दोनों ही परीक्षाएं लिखित होंगी, जबकि 25 जुलाई को प्रथम पाली में अन्य ग्रुप की व द्वितीय पाली में लेटरल एंट्री वालों की ऑनलाइन परीक्षा होगी।
19 जुलाई के परीक्षा केंद्र निर्धारित
परिषद सचिव के मुताबिक 19 जुलाई को प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के 75 जिलों में कुल 955 केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली के लिए 755 और द्वितीय पाली के लिए 220 केंद्र बने हैं। इनमें लखनऊ में 40 केंद्र हैं। ऑनलाइन केंद्र भी जल्द बनेंगे।
6344 आवेदन बढ़े: लॉकडाउन के चलते परिषद ने आवेदन के लिए पांच दिन का अतिरिक्त समय दिया था जिसमें 6344 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इससे पहले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 3,84,548 थी।
