लगन और इच्छा शक्ति हो तो सफलता के रास्ते में कोई भी कमी आड़े नहीं आ सकती। रामनाथ देवरिया निवासी शुभम तिवारी ने अपनी सफलता से इस बात को सिद्ध कर दिया।
मात्र 13 वर्ष की आयु में शुभम ने अपनी माँ को खो दिया। शुभम बताते है अंतिम समय में वेंटिलेटर पर जाने से पहले उनकी माँ ने एक कागज पर लिखकर कहा था, ” सब मिलकर मेरा नाम रोशन करना”।
शुभम बचपन से ही होनहार छात्र रहे। इनकी पढ़ाई नवोदय विद्यालय, रायगढ़, महाराष्ट्र में हुई। 12 वीं के बाद शुभम चार्टेड अकाउंटेंट बनने का सपना लिए पुणे आए और दिन रात मेहनत कर मात्र 21वर्ष की आयु में सीए बन गए। अभी शुभम रिलायंस कॉर्पोरेशन, मुंबई में कार्यरत है। शुभम अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ के आशीर्वाद, अपने पिता व बड़े भाई सौरभ को देते है जिन्होंने इन्हे हर कदम पर साथ दिया।
देवरिया टाइम्स की ओर से शुभम एवं उनके परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.