विद्युत बदहाली से परेशान रहता है मठिया महाबल कुट्टी टोला
विकास खण्ड तरकुलवा व विद्युत सबस्टेशन तरकुलवा के तहत ग्राम मठिया महावल कुट्टी टोला में हर तीसरे दिन 220 वोल्ट का तार जलने से उपभोक्ता परेशान रहते है। यंहा यह अवैध रूप से चल रहे कनेशन के कारण होता हैं ये परेशानी विभाग की उदासीनता भी इसका एक मुख्य कारण भी है यही नही बिजली लगे करीब 2 साल हो गया पर आज तक किसी उपभोक्ता का बिल तक नही आया है, ग्रामीणो के अनुसार कटीया कनेक्शन की बात यहाँ असम्भव नही है, यहां बिना कनेक्शन के अनेक उपभोक्ता बिजली की मजा लेते है ग्रामीण चन्द्रेश पान्डेय का कहना है कि एक स्थानीय लाइनमैन कटीया कनेक्शन वालो से 100 रुपये प्रति माह की वसुली करता है, जिसके कारण विभाग का लाखो रूपयो का नुकसान हो रहा है, ओवर लोड के चलते बार बार तार जल कर गिर जाती है कभी भी कोई गम्भीर दुर्घटना हो सकती है जिसका जिम्मेदार बिजली विभाग होगा।