तरकुलवा थाना अन्तर्गत राजमार्ग सं. 79 पर सोनहुला रामनगर चौराहे के निकट सिरवनिया निवासी मोटर साइकिल सवार राजनरायण व जयनरायण (दोनो चचेरे भाई) को अज्ञात आटो रिक्शा चालक ने ठोकर मारकर घायल कर दिया,
घायलो को उपचार हेतु सी.एच.सी. तरकुलवा ले जाने हेतु 8:15 सायं को सरकारी एम्बुलेन्स 108 पर सूचना घटनास्थल पर उपस्थित लोगो ने दी, परन्तु 45 मिनट बीत जाने के बाद भी मात्र 2 किमी की दुरी पर एम्बूलेन्स समय पर नही पहुंच सका, ग्रामीणो के अनुसार एम्बुलेन्स का ड्राइवर नशे में बोल रहा था, बाद में तरकुलवा थानाध्यक्ष को सूचना देने पर थाना कर्मियो ने घायलो को हास्पिटल पहुचाया, उक्त सी.एच.सी तरकुलवा के एम्बुलेन्स ड्राइवर की शिकायत आये दिन मिलती रहती है, 108 नं. एम्बुलेन्स सेवा अत्यावश्यक जीवन रक्षक सेवाओ के लिए है, जो स्थानीय कर्मचारियो की लापरवाही से ध्वस्त हो गया है, देवरिया टाइम्स मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया का ध्यान आवश्यक कार्यवाही हेतु आकृष्ट करता है,