मतदान केन्द्र तरकुलवा बूथ संख्या २०७, २०८, २०९, २१० व २११ मे स्थित आदर्श मतदान केन्द्र तरकुलवा देवरिया मे जागरूक मतदाताओ ने प्रात: ७:०० बजे से ही कतारबद्ध हो देश के महात्यौहार में भागीदारी करना प्रारम्भ कर दिया, सभी बूथो पर मतदाताओ के सहयोग हेतु प्रशासन तत्पर है, १०:३० बजे तक अच्छी संख्या में मतदाताओ ने वोट कर लिया था, और अभी मतदान जारी है. और सभी बूथो पर आधारभूत सुविधा, छाया, पेयजल आदि की व्यवस्था प्रशासन ने कर रखा है,