आज १० मई २०१९ पथरदेवा विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गडकरी सहित कई दिग्गज नेताओ का जमवाड़ा लगेगा, जो माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो को आधार बनाकर स्थानीय सांसद प्रत्याशी श्री रमापति राम त्रिपाठी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने आ रहे है, वैसे तो जनता मोदी से काफी प्रभावित है पर कही कोई छोटी सी भी चूक न हो इसके लिए भाजपा के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता समरपित एवं एकत्रित होकर मोदी जी के अभियान को आगे बढाने को कृत संकल्पित नजर आ रहे है, अब देखना ये है कि,आगे जनता का फैसला क्या होता है क्योकि जनता सर्वोपरी है और जनता ही देश का भाग्य विधाता है….