महुआपाटन बाजार विकास खण्ड तरकुलवा जनपद देवरिया आज अपनी दुर्दशा झेल रहा है,
दबंगों ने महुआपाटन बाजार की मुख्य सड़क का १० वर्षो से नहीं होने दिया निर्माण, बीच सड़क में १६० मीटर का बड़ा गढ्ढा बन जाने और जल भराव से सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है, प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन का सहयोग नही मिला, सड़क निर्माण कार्य आज भी अधर में है,
विकास खण्ड तरकुलवा अंतर्गत महुआपाटन बाजार में करीब आज 10 वर्षों से मुश्किल से १६० मीटर सड़क न बन पाने के कारण आज भी यहां पर राहगीरों का राह चलना मुश्किल हो गया है| बरसात की पहली बारीस ने ही यहां की हालत ऐसी कर दी कि प्रति दिन यहां एक-दो दुर्घटनाएं होती रहती है अक्सर कोई न कोई किचड़ भरे बरसाती पानी में गिर कर घायल हो जाता है| स्थानीय लोगो ने इस चौराहे की सड़क का नामकरण महुआपाटन घाट रख लिया है विगत दस वर्षो से तो बरसात में यहां से गुजारना मुश्किल हो गया है या फिर रास्ता बदलना मजबूरी है, विगत चुनाव में हर दल के नेता इस सड़क को अपना मुद्दा बनाए थे और चुनाव बीतते ही यह मुद्दा भूल गये, देवरिया कसया रोड से निकलकर गढ़ रामपुर से त्रिमुहानी घाट को जाने वाली सड़क कुशीनगर जनपद को सीधे जोड़ती है बीच में महुआपाटन बाजार लगभग 10 गांव का स्थानीय बाजार है जहां पर यह गड्ढायुक्त सड़क अब घाट का रूप परिवर्तित हो लिया है, यह मात्र राहगीरों के लिए ही नहीं बल्कि यहां के व्यवसाईयों के लिए भी मुसीबत बन चुकी है इस सड़क को बनाने की मांग व्यापारी वर्ग ब्रह्मदेव गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, बृजमोहन शर्मा, श्री राम कुशवाहा, मृत्युंजय त्रिपाठी, कैलाश सिंह, विजय यादव, सतीश जायसवाल, अजय जयसवाल, रामसकल प्रसाद, मनोज यादव, दुर्गेश तिवारी, अश्वनी मिश्रा, संदीप सिंह, अनुज पांडे, आदि लोगों ने स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन से की है,
ग्राम प्रधान महुआ पाटन बाजार कमलेश खरवार का कहना है कि, यहां कुछ दबंग लोग इस सड़क को आज तक बनने नहीं दी, मैंने इसके लिए शासन-प्रशासन से कई बार प्रार्थना पत्र दिया है, पर प्रशासन का सहयोग ही नही मिल रहा, वरना आज ये सड़क बाकी नही रहती,
संवाददाता देवरिया टाइम्स- अतुल पति त्रिपाठी