देवरिया टाइम्स
देवरिया के सलेमपुर क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। सलेमपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एक महिला घर से इलाज के लिए घर से निकली थी । अस्पताल पहुची तो अपने प्रेमी से बात करने लगी । इतने में महिला का पति अस्पताल आ पहुँचा। पत्नी को प्रेमी से बात करता देख पति भड़क गया और प्रेमी से हाथापाई करने लगा। इसी बीच अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता बुधवार को इलाज के लिए घर से निकली, और अस्पताल पहुँच कर इलाज के बजाय अपने प्रेमी से मिल रही थी। संदेह होने पर उसका पति बिना बताये अस्पताल आ धमका। जहाँ उसने देखा कि उसकी पत्नी एक दूसरे व्यक्ति से बात कर रही हैं । इसे लेकर कहासुनी और हाथापाई होने लगी। मामले को बढ़ता देख ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया वही मौका देख कर प्रेमी नौ दो ग्यारह हो गया।