सलेमपुर(देवरिया)/देवरिया टाइम्स
कोतवाली सलेमपुर के चेरो चौराहे के उत्तर तरफ एक किराए की मकान में रह रहे आर्केस्ट्रा संचालक का शव शनिवार की दोपहर में रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी में मिला। उसकी चाकू से गोद कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसपी संकल्प शर्मा ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए मातहतों को जरूरी कार्रवाई का निर्देश दिया।

बरहज थाना क्षेत्र के मुहाव गांव निवासी रामपुकार गोंड़ (38) पुत्र मिठाई लाल चेरो चौराहे पर एक किराए की मकान लेकर आर्केस्ट्रा चलाता था। शनिवार की सुबह कमरे में काफी खून पसरा हुआ लोगों ने देखा। पास में ही खून से सना हुआ एक चाकू भी पड़ा था। बेडशीट पर भी खून गिरा था। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
कुछ ही देर में सलेमपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी।

कुछ देर बाद एसपी संकल्प शर्मा, एएसपी राजेश सोनकर और सीओ विनय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन शुरू किया। करीब पांच घंटे बाद आर्केस्ट्रा संचालक का शव सलेमपुर-बरहज रेल खंड पर देवरहवा बाबा हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी में मिला।

कोतवाल नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।