देवरिया टाइम्स
नवनियुक्त प्रदेश मंत्री भाजयुमो दीपक मल्ल का लखनऊ से लौटते वक्त देवरिया प्रथम आगमन पर सलेमपुर के युवाओं ने भरपूर उत्साह से गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया ।
युवाओ ने दीपक मल्ल को अपना युवा ह्रदय
पसैकडो की संख्या में युवाओं ने तिरंगा शोभा यात्रा स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व उपलक्ष्य में निकालने का कार्य किया ।
दीपक मल्ल ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए स्वागत से अभिभूत हूँ।

भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी 350 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। उत्तर प्रदेश के युवाओं में भरपूर जोश है। पूरे प्रदेश के युवाओं ने यह ठान लिया है कि योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री के पद पर बिठाना है। इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार राजन सिंह ,जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल, रोहित मिश्र,पिंटू तिवारी, हेमंत कुमार भोला,पुनीत पाठक,अभिषेक सिंह,पंकज जायसवाल,रितिक पासवान,

शिवानन्द सिंह , योगेश तिवारी,मंटू पटेल, योगेश पासवान,विपिन सिंह,अमर सिंह,राहुल सिंह,विजय प्रताप सिंह,शिवबरन राजभर,विशाल यादव प्रधान,हिटलर यादव,विनय पासवान, आदि लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।