जनपद में 1 रुपये के सिक्के लिए शादी टूटने का मामला सामने आया है।विवाद होने पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया,जिसके बाराती पक्ष को बिना खाना खाएं विदा होना पड़ा,और दूल्हे पक्ष को दिन भर थाने में बैठकर पंचायत करनी पड़ी।
बताया जाता है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनूघाट निवासी शिक्षक का विवाह मईल के एक गांव में तय हुआ था। बुधवार की रात सोहनाग रोड स्थित मैरेज हाल में बरात आई। द्वारपूजा के दौरान पंडित को दक्षिणा के रूप में नोटों के साथ एक रुपये के छोटे सिक्के भी दिए जाने लगे। पंडित ने छोटे सिक्कों पर आपत्ति जताई। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। इससे दूल्हा भड़क गया। उसने न सिर्फ पंडित के हाथ से दक्षिणा की राशि लेकर फेंक दी बल्कि उनकी पिटाई भी कर दी।
यह देखकर दुल्हन भड़क गई और शादी से इनकार कर दी,वंही कुछ लोग विवाद की वजह दूल्हे द्वारा स्टेज तक लाये जाते समय लड़खड़ाना बताया जाता है। सूचना पर पहुंची पुलिस रात में ही दूल्हे को थाने ले गई। वहां गुरुवार की सुबह दिनभर पंचायत चली में समझौता नहीं हो पाया। इसके बाद शादी में भेंट के तौर पर मिली रकम और सामान वर पक्ष ने लौटा दिया। कोतवाल सीपी जैसल ने बताया कि दोनों पक्ष से वार्ता के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.