देवरिया टाइम्स। बलभद्र नारायन कौशल किशोर इण्टर कॉलेज मझौली राज में छोटी गण्डक सेतु खरवनिया के पहुँच मार्ग /अतिरिक्त पहुँच मार्ग हेतु पटनेजी साईड एवं खरवनिया साईड में प्रभावित कृषको की जमीन विक्रय हेतु दर निर्धारण एवं छोटी गण्डक सेतु प्यासी के ग्राम वगुसरा साईड एवं नगर मझौली साईड में प्रभावित कृषकों की जमीन विक्रय हेतु दर निर्धारण अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि० / रा०) की अध्यक्षता में एवं सदस्य अधिशासी अभियन्ता,

लो०नि०वि०, उप परियोजना प्रबन्धक, सेतु निर्माण इकाई देवरिया, तहसीलदार सलेमपुर, तहसीलदार भाटपार रानी, उप निबन्धक भाटपार रानी, उप निबन्धक सलेमपुर, सहायक अभियन्ता / अवर अभियन्ता सेतु निर्माण इकाई देवरिया, सलेमपुर एवं भाटपार रानी तहसील के लेखपाल उक्त सेतुओं प्रभावित कृषको की उपस्थिति में विक्रय हेतु दर निर्धारण किया गया एवं समस्त कृषकों ने अपनी सहमति दी। दर निर्धारण हो जाने के फलस्वरूप यथाशीघ्र सम्बन्धित कृषकों की जमीन रजिस्ट्री कराते हुए सम्बन्धित सेतुओं का पहुँच मार्ग / अतिरिक्त पहुँच मार्ग निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।