देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन रुद्रपुर तहसील में जनसुनवायी कार्यक्रम के उपरान्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुद्रपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होने दवा, इलाज की सुचारु व्यवस्था बनाए जाने के साथ मरीजो का इलाज बेहतर से बेहतर तरीके से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने आवश्यक संसाधनो की उपलब्धता की जानकारी की एवं उसके उपलब्धता बनाए रखने के लिए निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया।

सिजेरियन आपरेशन थिएटर कक्ष का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर संसाधनो की उपलब्धता को देखा। साफ-सफाई एवं आवश्यक संसाधनो, चिकित्सको एवं स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने राष्ट्रीय पोषण केन्द्र का भी निरीक्षण किया। पंजिका को मंगा कर देखा। उसे अद्यतन रखने एवं पूर्ण विवरण अंकित किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, प्रभारी चिकित्साधिकारी दिनेश कुमार यादव, स्वास्थ्य कर्मी गण आदि उपस्थित रहे।