देवरिया टाइम्स
पुलवामा हमले के दूसरी बरसी पर रामपुर कारखाना चौराहे पर मोमबत्ती जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


वर्ष 2019 में फरवरी माह के 14 तारीख को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे । जिसमे देवरिया जिले के भटनी के शहीद विजय मौर्य भी शामिल थे। हमले के दूसरे बरसी पर पूर्व महामंत्री एवं व्यपार मण्डल अध्यक्ष शाकिर अली के नेतृत्व में सैकड़ो छात्रों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिसमे सुजीत यादव सद्दाम हुसैन , रामु चौहान ,दिव्यांक पल, अखिलेश , अखिल यादव , और,अवनीश सिंह, प्रेमप्रकाश , डब्लू इत्यादि शामिल रहे।