पटहेरवा थाने के बसन्तपुर गाव के करीब चार दर्जन लोग बिजली समस्या को लेकर फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा का एक पत्र लेकर आज थाने पहुचे भीड़ देखते ही थानेदार आग बबूला हो गए और विधायक का पत्र फेक दिया और सबको हवालात में डालने का निर्देश अपने मातहतों को दिया कुछ लोग तो थाने से भाग लिए जो वाहा रहे उन्हें हवालात में बंद कर दिया गया जिसकी जानकारी विधायक को लोगो ने दिया तब विधायक ने थानेदार को लताड़ लगाया तब थानेदार ने ग्रामीणों को छोड़ा।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक के सम्मान में काल किया जाएगा थाने का घेराव। इसकी सूचना भाजपा आईटी विभाग के फाजिलनगर विधान सभा के संयोजक रजनीश शुक्ल लोक सभा सहसंयोजक अरविंद कुशवाहा व मंडल संयोजक विकास तिवारी द्वारा दी गई।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.