देवरिया टाइम्स।शनिवार को थाना खुखुन्दू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भलुअनी दूबे मुसैला-मगहरा मार्ग स्थित गोदाम में नकली डीएपी खाद की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान वन दरोगा ओंकार द्विवेदी मय वन विभाग टीम द्वारा मौके से एक एल्युमीनियम के टब में 10 कछुओं को बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों क्रमशः 01.दिलीप चौरसिया पुत्र श्रीराम चौरसिया निवासी-जमसड़ीया थाना-तरयासुजान जनपद-कुशीनगर, 02.राजू सिंह पुत्र राजवंश सिंह निवासी-रामनन्दपुर थाना-खामपार जनपद-देवरिया, 03.प्रमोद मद्धेशिया पुत्र लक्ष्मीप्रसाद मद्धेशिया निवासी-मुसैला बुजुर्ग थाना-खुखुन्दू को गिरफ्तार किया गया।

वन विभाग की टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह कछुओं को बंगाल से लाकर उनका नेपाल में तस्करी करते हैं। बरामद कछुओं की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 02 लाख रूपये है। वन विभाग द्वारा बरामद कछुओं को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01.दिलीप चौरसिया पुत्र श्रीराम चौरसिया निवासी-जमसड़ीया थाना-तरयासुजान जनपद-कुशीनगर,
02.राजू सिंह पुत्र राजवंश सिंह निवासी-रामनन्दपुर थाना-खामपार जनपद-देवरिया,
03.प्रमोद मद्धेशिया पुत्र लक्ष्मीप्रसाद मद्धेशिया निवासी-मुसैला बुजुर्ग थाना-खुखुन्दू

बरामदगी का विवरणः-
01.एल्युमीनियम टब 01 अदद,
02.कछुआ कुल 10