लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान कल होगा है,चुनाव प्रचार कल शाम ख़त्म होने के बाद सभी प्रत्याशी डोर टू डोर कैम्पेन में जुट गये हैं.देवरिया लोकसभा सीट पर नियाज अहमद-कांग्रेस से बिनोद कुमार जायसवाल-बहुजन समाज पार्टी से व रमापति राम त्रिपाठी-भारतीय जनता पार्टी से इसरार अहमद-भारतीय अवाम एकता पार्टी से ओंकार सिंह-समाजवादी समाज पार्टी से चंदन कुमार यादव-राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल से जितेंद्र-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से बिरजा-पीस पार्टी से मनोज कुमार मिश्र-मनुवादी पार्टी से व निर्दल प्रत्याशियों में बृजेंद्र मणि त्रिपाठी व रामाशीष राय शामिल हैं।
वंही प्रशासन द्वारा भी लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 19 मई को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजकीय इंटर कालेज व पुलिस लाइन से पोलिग पार्टियों को शनिवार को रवाना किया गया.
वहीं सलेमपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी के आरएस कुशवाहा, भारतीय जनता पार्टी के रविद्र कुशवाहा, कांग्रेस के डा.राजेश कुमार मिश्र, पीस पार्टी के अजीमुल्लाह, जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी के कैलाश चौहान, भारतीय समता समाज पार्टी के कृपा शंकर प्रसाद, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की पूजा पांडेय, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राजा राम, हिदुस्थान निर्माण दल के रामजी प्रताप जिज्ञासु, जनता कांग्रेस के मो.सरूर अली, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के सुमेश्वरनाथ तिवारी चुनाव मैदान में हैं, जबकि निर्दल प्रत्याशियों में छोटे लाल, विद्याशंकर पांडेय, विश्राम, सुनील कुमार पांडेय शामिल हैं।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.