दो पक्षो में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में लार नगर के स्वामी देवानन्द पी जी कॉलेज मठ लार के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री व सपा नेता साहू विशाल कुमार गुप्ता पर पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है,जिसके खिलाफ साहू विशाल कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हुई है।
बताया जाता है कि लार बस स्टैंड निवासी शेषनाथ तिवारी और उनके पट्टीदार के बीच एक सप्ताह पूर्व मारपीट हो गयी। पुलिस इस मामले में शेषनाथ तिवारी की तहरीर पर श्री साहू विशाल गुप्ता पर मारपीट में शामिल होने का मुकदमा दर्ज किया। एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में साहू विशाल गुप्ता ने राजनैतिक प्रतिशोध में फ़साने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अधीक्षक ने उक्त मामले की जांच सीओ सलेमपुर को दिया है।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.