नौकरी से घर छुट्टी पर लौट रहे BSF जवान की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी हैं,घटना बिहार के छपरा के एकमा स्टेशन के समीप हुई हैं.जवान कि पहचान जनपद के पिंडी निवासी राजेश्वर त्रिपाठी(45) पुत्र रविन्द्र पति त्रिपाठी के रूप में हुई. जीआरपी की सुचना के बाद परिजनों में मातम पसर गया.
परिजनों ने बताया कि राजेश्वर दिल्ली से देवरिया आ रहे थे,परन्तु आँख लगने के चलते वे छपरा पहुँच गए,वंहा से देवरिया से वापस लौटते समय एकमा स्टेशन के पास हादसा हो गया.सुचना पाकर मौके पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने शव की तलाशी लेने पर मोबाइल और आईडी कार्ड से पहचान हुई,जिसके बाद सुचना परिजनों को दी गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.