खुखुंदू थाना क्षेत्र के छठियांव गांव निवासी 28 वर्षीय एक युवक की तकरीबन एक माह पूर्व ओमान में मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शव का इंतजार कर रहे थे। सोमवार की देर रात को शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव को दरवाजे पर रख पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग कर करने लगे। पुलिस के घंटों मान मनौव्वल के बाद परिजन दाह संस्कार के लिए तैयार हुए।
गांव के 28 वर्षीय मनोज कुशवाहा पुत्र राम नारायण कुशवाहा सात माह पहले ओमान में कारपरेंटर का काम करने गए थे। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में उनकी मौत की सूचना मिली। स्वजन शव मंगाने के प्रयास में लगे रहे। रात में शव गांव पहुंचा तो स्वजन पत्नी की साजिश से तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाने लगे। बताया जा रहा है कि वह युवक भी मनोज के कमरे में ही ओमान में रहता है। मंगलवार की दोपहर बाद एसडीएम व सीओ कई थानों की पुलिस व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे और स्वजन से विदेश का मामला होने के चलते यहां पुन: पोस्टमार्टम न होने की बात कही। साथ ही यह भी बताया कि यहां मुकदमा दर्ज कर विवेचना नहीं की जा सकती। आपकी तहरीर विदेश मंत्रालय के जरिये ओमान भेज दी जाएगी। वहां की पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना करेगी। जिसके बाद स्वजन मान गए। ओमान से आई रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की बात कही गई है।