देवरिया टाइम्स।
विगत दिनों आए सी•एस•आई•आर लाइफ साइंस नेट परिणाम और गेट-2022 परिणाम मे विक्ट्री क्लासेज, गोरखपुर के होनहार छात्रों ने अभूतपूर्व सफलता अर्जित की। संस्थान के तीन छात्राओं श्वेता पाण्डेय ने सी•एस•आई•आर जे•आर•एफ• मे 179 वीं रैंक हासिल किया तथा सृष्टि श्रीवास्तव ने गेट-2022 मे 354 वीं रैंक हासिल किया है और निधि सिंह ने गेट मे 7150 वीं रैंक हासिल किया है। उक्त छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता पिता तथा विक्ट्री क्लासेज के शिक्षक गण को दिया है।

इस अवसर पर उक्त छात्रों को संस्थान कि ओर से सम्मानित किया गया जिसमें गोरखपुर के प्रख्यात शिक्षाविद डा• संजयन त्रिपाठी द्वारा सफल छात्रों को पुरस्कार देकर छात्रों को उज्जवल भविष्य की बधाई दिया गया तथा यह कहा कि विक्ट्री क्लासेज द्वारा यह एक अनूठा प्रयास प्रशंसनीय है, जिसमें छात्रों को अपने ही शहर मे नेट और गेट जैसी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मनोज त्रिपाठी ने कहा कि गोरखपुर जैसे शहर मे विगत 7 वर्ष पहले तक सी•एस•आई•आर लाइफ साइंस नेट कि कोई कोचिंग नही थी जिसकी वजह से छात्रों को बड़े शहरों मे पलायन करना पड़ता था, मैंने लाइफ साइंस विषय को अपने वहा शुरू करने का निश्चय किया और रजनीश राय सर के नेतृत्व मे यह बैच प्रारंभ हुआ तबसे अब तक इस विषय मे हर बार परिणाम आते रहे है

तथा यह गोरखपुर के होनहार छात्रों के लिए एक वरदान बना है और उनके मार्गदर्शन के अच्छा माहौल देने के लिए मेरी संस्था पूरी तरह से कटिबद्ध है। इस अवसर पर पर संस्थान के शिक्षक गण डाक्टर रजनीश राय, डाक्टर अलिम अंसारी, डाक्टर अंकिता सिंह अरविंद शुक्ल, मीनाक्षी शुक्ला आदि उपस्थित रहें।