देवरिया टाइम्स
युग निर्माण शिक्षण संस्थान इंटर कालेज देवरिया खास देवरिया, के बच्चों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया, हाई स्कूल में आस्था शर्मा ने 90 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि शिवानी प्रजापति 86 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय तथा सुधा प्रजापति ने 84 प्रतिषत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया !
इसी क्रम में इंटरमीडिएट में हर्ष चौरसिया ने 77 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, प्रज्ञा सिंह ने 75 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान तथा आदित्य गुप्ता ने 73 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया !
विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा !
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधनाचार्य सच्चिदानंद द्विवेदी, प्रबंधक संगीता पांडेय तथा प्रशासनिक अधिकारी रविकांत मणि ने माल्यार्पण कर उन्हें शाबाशी दी तथा उपहार आदि देते हुए मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
