देवरिया टाइम्स।
योग प्रशिक्षक पी .एल. यादव को किया गया सम्मानित भटनी के बहादुर यादव मेमोरियल महाविद्यालय भटनी में 21जून को अन्तरास्टीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए एक दिवसीय योग प्रशिक्षण के कार्यक्रम में बीएड एवम डीएलएड के प्रशिक्षुओं को जागरूक करते हुए रोगानुसार योग का अभ्यास कराया गया ।

जिसमे योग प्रशिक्षक पिंटू लाल यादव ने यौगिक जौगिक ,सूर्यनमस्कार,प्राणायाम,एवम सूक्ष्म व्यायाम, कठिन आसन का अभ्यास मनोरंजन के साथ कराते हुए इसके लाभ को बिस्तार से बताया एवं समझाया ।
महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ विनोद कुमार यादव जी ने योग प्रशिक्षक को सम्मानित किया और कहा कि योग सबके लिए जरूरी है योग से तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहता है। जिसमे डॉ अभिनव कुमार,राजेश कुमार यादव एवम समस्त महाविद्यालय परिवार ने योग कार्यक्रम का लुप्त उठाया ।