देवरिया टाइम्स
21 जून विश्व योग दिवस के मद्देनजर आज आयुष विभाग देवरिया द्वारा न्यू कॉलोनी पार्क में योग पखवाड़ा आयोजित किया गया.
इस मौके पर योग वैलनेस सेंटर, गड़ेर की योग प्रशिक्षक शाहीन फातिमा तथा उषा चौरसिया,सहायक योग प्रशिक्षक, देवरिया होम्योपैथिक अस्पताल द्वारा पखवाड़े में आए हुए लोगों को योग की बारीकियों के बारे में बताया गया. योग प्रशिक्षकों द्वारा अनुलोम विलोम प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम तथा अन्य लाभप्रद योगा आसनों का अभ्यास कराया गया.