देवरिया टाइम्स।मंगलवार को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 49वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी, देवरिया से संबद्ध सभी विद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों के दिशा निर्देशन में निर्धारित योगा प्रोटोकोल 2022 के अंतर्गत योग किया गया।

शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक देवरिया में बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह, पॉलिटेक्निक के प्राचार्य इंजीनियर जीबी सिंह, सीटीओ यावर नकवी, सूबेदार अजीत सिंह, ट्रेनिंग सहायक विमल वर्मा के साथ विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स व अन्य छात्रों ने योग किया।
योगाचार्य पंकज सिंह ने योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत सभी को योग कराया।

प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह ने बताया कि देवरिया में बटालियन से संबंध 14 विद्यालयों में लगभग 13 सौ एनसीसी कैडेट्स ने आज योग किया है और योग करने वाले सभी कैडेटों को योग के पश्चात रिफ्रेशमेंट का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि योग हमें निरोगी बनाता है और जब हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारे कार्यों में भी कुशलता बनी रहेगी और हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से कर पाएंगे इसलिए सभी को योग करना आवश्यक है।
