देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में चलाएं जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा प्रसाद इंटर कालेज मझगांवा देवरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली,पोस्टर एवं मतदान क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। छात्र छात्राओं ने ‘आपका मतदान लोकतंत्र की जान’ ‘छोड़ो सारे काम पहले करो मतदान’ जैसे स्लोगन एवं रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया एवं शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।

इन प्रतियोगिताओं में कृति यादव,अंकिता, प्रियंका,कुसुम तिवारी,संध्या तिवारी,राजीव,संदीप, नीरज निखिल आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
छात्रों एवं समस्त स्टाफ को प्रधानाचार्य वंशराज पांडेय ने मतदान की शपथ दिलाते हुए मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी एवं आसपास परिवेश के लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ धनंजय उपाध्याय,राजेश कुमार,राजेश प्रजापति, मारकंडे मिश्रा,विजय प्रकाश पांडे,शैलेंद्र मिश्र,अनिल कुमार सिंह,अनिल पटेल अवधेश सिंह,संजीव तिवारी,राजेश कुमार यादव,अरविंद कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।