देवरिया टाइम्स। विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में चलाएं जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बैतालपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी पेंटिंग एवं स्लोगन बनाकर लोगों को मतदान हेतु जागरुक किया। संस्था की प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा ने छात्रों को मतदान का महत्व बताते हुए विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से समस्त ग्रामवासियों को मतदान हेतु प्रेरित करने की बात कही। इस अवसर पर बीएलओ नीलम सिंह, आशुतोष भूषण सिंह,प्रियंका यादव,सरोज यादव,अंजू सिंह समेत समस्त विद्यालय स्टाफ़ उपस्थित रहा।


सलेमपुर ब्लाक में स्वीप नोडल उग्रसेन सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर तथा सरवार संस्कृत महाविद्यालय सलेमपुर में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जनसमुदाय को मतदान की शपथ दिलाते हुए बिना किसी भय, लोभ,प्रलोभन के मताधिकार की बात कही। इस अवसर पर विपिन दुबे,चंद्रावती देवी,कमलकांत,वंदना यादव शंकर सिंह, दुर्गावती गुप्ता, तारा सिंह, अनूप कुमार सिंह,अनिल तिवारी, शिवाकांत पंकज आदि उपस्थित रहे।