भाई के टीबी के इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची किन्नर का गुस्सा उस समय फुट पड़ा जब जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने इलाज के नाम पर 5 हजार रुपये की मांग की। किन्नर ने इसके बाद हंगामा कर दिया और अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा। आसपास जुटे लोगो ने हंगामे को किसी तरह शांत करवा कर किन्नर को सीएमएस के पास भेज दिया।
बताया जाता है कि खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मगहरा गांव के रहने वाली किन्नर सुनिता के भाई अमरजीत को टीवी की शिकायत है। वह भाई को लेकर सोमपार को जिला अस्पताल के टीवी विभाग पहुंची। डाक्टर ने बलमग की जांच की बात कहीं। आरोप है कि इसी दौरान किसी कर्मचारी ने जांच के लिए किन्नर से पांच हजार रुपये की मांग कर दी।
इसके बाद किन्नर ने हंगामा कर दिया ,जिसे देखकर जिला अस्पताल के टीबी विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी भाग खड़े हुए,जिसके बाद किन्नर सीएमएस के पास पहुंची। इस बारे में सीएमएस छोटे लाल ने कहा कि पैसे मांगना गलत है जांच करके कार्यवाही की जाएगी।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.