देवरिया टाइम्स। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया है कि खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग में दोना पत्तल, पापकार्न का कार्य करने वाले परम्परागत कारीगरों एवं स्वरोजगार में रूची रखने वाले कारीगरों को आधुनिक मोटराइज्ड पापकॉर्न मेकिंग मशीन, दोना पत्तल मशीन निःशुल्क दिये जाने का निर्णय लिया है। योजना का लाभ 18 से 55 वर्ष की उम्र के पात्र लोगों को दिया जायेगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्थाई निवासी / इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता पत्र एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ जिला पंचायत भवन प्रथम तल, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय देवरिया में 26 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रथम आगत प्रथम पावत” अनुसार पात्र लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा। चयनोपरान्त चयन-सूची विभाग के मुख्यालय लखनऊ को प्रेषित की जायेगी। विशेष जानकारी हेतु मोबाईल नं0-7408410721, 8765539293, 9451886712, 8565819733 नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।