देवरिया टाइम्स।
शहर के नई बाजार स्थित गल्ला मंडी में एक व्यापारी ने शनिवार की रात में दुकान में ही फांसी लगाकर जान दे दी। देर रात दुकानदार घर नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्य खोजते हुए दुकान पर पहुंचे, जहां अंदर कारोबारी का शव लटकता देख दंग रह गए। लोगों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के जलकल रोड के रहने वाले धनेश जायसवाल उर्फ पिंटू जैसवाल (40) पुत्र प्यारेलाल जायसवाल की पत्तल- गिलास की थोक दुकान शहर के नई बाजार स्थित गल्ला मंडी में थी । वह प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी घर से दुकान पर आए हुए थे । आसपास के दुकानदारों ने शाम तक कारोबारी को दुकान पर बैठे हुए देखा। देर रात को वह घर नहीं पहुंचे तो परिवार के सदस्य उनके मोबाइल में फोन करने लगे । मोबाइल नहीं उठने पर परिवार के सदस्य उन्हें खोजते हुए दुकान पर पहुंचे, जहां दुकान का शटर गिरा हुआ था लेकिन तालाब बंद नहीं था। परिवार के लोग दुकान खोल के अंदर गए तो देखा कि कुंडी के सहारे दुकानदार धनेश जायसवाल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है । शव को लटकता देख परिवार के लोग रोने लगे। इसी बीच आसपास के लोगों ने घटना के बारे में सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को कारोबारी के पाकेट से एक छोटी डायरी बरामद हुई है ।जिसमें कुछ मोबाइल नंबर व रुपए के लेनदेन के बारे में लिखा हुआ है।