देवरिया टाइम्स
आज का आवश्यक सामानो का दर भी किया गया प्रचलित
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि आमजन मानस को सुचारु रुप से खाद्य पदार्थो की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु होम डिलीवरी की व्यवस्था बनायी गयी है एवं विक्रेताओं/फर्मो के क्षेत्रावार मोबाइल नम्बर भी प्रचलित किये गये है।
173 खाद्य व्यवसायियों को होम डिलेवरी हेतु पास निर्गत किए गए है तथा उनके 194 डिलेवरी मैन द्वारा 17 मई की सायं 5 बजे तक 456 व्यक्तियों को होम डिलीवरी के माध्यम से खाद्य पदार्थो की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है। आवश्यक खाद्य सामाग्रियों का दर यथा दूध फुल क्रीम मिल्क 56 रुपये प्रति लीटर(प्रिन्ट रेट), गाय का दूध 48 रुपया प्रति लीटर/प्रिन्ट रेट, दही प्रिन्ट रेट या 100 रुपया प्रति किलोग्राम, पनीर 280 रुपये प्रति किलोग्राम एवं ब्रेड मक्खन का दर प्रिन्ट रेट अनुमन्य किया गया है। निर्धारित दर से अधिक इन सामानो के विक्रय करने पर कार्यवाही की जायेगी।