देवरिया टाइम्स
बसों में यात्रियों का नकदी व आभूषण उड़ाने वाले गिरोह की तीन महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने नकदी समेत चोरी के सामान भी उनके पास से बरामद किया है।

सलेमपुर उपनगर की प्रिया व खामपार के बखरी निवासी अशोक सिंह का पर्स सोमवार को बस में चढ़ते समय रोडवेज पर मार लिया गया। लोगों के प्रयास से तीन महिलाओं को संदिग्ध मानते हुए लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। देर रात जब पुलिस ने पूछताछ की और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चोरी गए 2600 रुपये नकद, आभूषण व एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया। पूछताछ में महिलाओं ने बसों में यात्रा के दौरान सामान उड़ाने की बात कबूल की है। पकड़ी गई महिलाओं ने अपना नाम सुनीता पत्नी अर्जुन, गुड़िया पत्नी शंकर व निहारिका पत्नी विवेक निवासीगण सामने घाट, रामनगर जिला वाराणसी बताया। कोतवाल राजू सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया। इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
