देवरिया टाइम्स। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनूघाट में तिलक समारोह से लौट रहे युवको से हर्रैया पुल के निकट रात्रि में मनचलों ने दारू पी कर मारपीट की। इस घटना में युवकों को काफी चोटें आई जिसका इलाज जिला अस्पताल में हुआ। आपको बता दें कि घटना स्थल से मनचलों को पीड़ितों द्वारा थाने को सुपुर्द किया गया तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र भी कोतवाली में दिया गया।

लेकिन पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय देवरिया पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है। घटना में प्रयोग किए गए बुलेट को 3दिन बाद उसके मालिक को सौंप दिया गया।
अब सवाल उठता है आखिर देवरिया पुलिस कार्यवाही करने में इतनी देरी क्यों करती है? आखिर किस दबाव में बुलेट छोड़ दिया गया।

पीड़ित आए दिन थाना का चक्कर लगा रहे हैं। कभी मुंशी के पास जाओ फिर एसआई के पास जाओ,10 मिनट रुको 5 मिनट रुको करते-करते घंटों हो जा रहे है। एक ही चीज के लिए तीन बार एप्लीकेशन लिखवाया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं।