देवरिया टाइम्स
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा जनता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का जायजा लेने हेतु जनपद के समस्त थानों के जांच अधिकारी/ बीट पुलिस अधिकारी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय़ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे।


जिसके क्रम में जनपद के समस्त थानों के जांच अधिकारी / बीट पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का विवरण दिया गया। जिसकी सत्यता की जांच पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा स्वयं की गयी। साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि आवेदकों के साथ सरल एवं मधुर व्यवहार करते हुए उनके समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उनका निस्तारण समयाबद्ध व पूरी गुणवत्ता पूर्वक की जाए।