देवरिया टाइम्स
थाना बरहज पर नियुक्त आरक्षी यशवंत सिंह की वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी जनपद-गोरखपुर में लगी थी। जो अपनी ड्यूटी पर उपस्थित थे, ड्यूटी के उपरान्त उनकी तबीयत अचानक खराब होने के कारण मृत्यु हो गयी, जिनका शव आज
जनपद-देवरिया पुलिस लाइन देवरिया लाया गया जहाॅ पर पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री शिष्यपाल द्वारा शोक सलामी देते हुए शव को कान्धा दिया गया एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा मृतक यशवंत सिंह के परीजनों को सांत्वना दिया गयां.
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.