देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन के गांधी सभागार में पर्यटन विकास कार्यो एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न हुई।
इस बैठक में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा पर्यटन के संबंध में कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित सी०एन०डी०एम०-42, उ0प्र0 जल निगम के अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता के साथ पर्यटन विकास के कार्यों को ससमय पूर्ण करायें।

अन्य अनुपस्थित कार्यदायी संस्थाएँ- परियेजना प्रबंधक यू०पी०पी०सी०एल० गोरखपुर, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग देवरिया, सी०एन०डी०एस०-14 गोरखपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु पर्यटन अधिकारी परियोजना प्रबंधक, को निर्देशित किया गया।
इस बैठक में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नामित सदस्य जो अनुपस्थित थे। अगली बैठक में समय से उपस्थित होने की सूचना देने हेतु पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया गया।