देवरिया टाइम्स। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास परिसर में बने भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के स्व रोजगार हेतु निर्मित 18 व्यवसायिक केन्द्रों में से 03 व्यवसायिक केन्द्रों के आवंटन के संबंध में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय ने अवगत कराया है कि उक्त दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध है। आवेदन पत्र कार्यालय के किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 01 जून को सायं 05 बजे तक स्वीकार किये जायेगें।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर मुकेश तिवारी(अ0प्रा0) ने यह जानकारी दी है।