देवरिया टाइम्स
सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय बाल गृह देवरिया वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं जनजागरूकता हेतु उनके खान-पान, रहन -सहन तथा साफ सफाई हेतु औचक निरीक्षण किया गया। बाल गृह देवरिया में मासिक निरीक्षण हेतु न्यायाधीश गणों की एक समिति बनायी गयी है। जो प्रत्येक मास में निरीक्षण का कार्य करती है।

इस क्रम में लगातार तीसरी बार अपर जिला जज एव सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार द्वारा बताया गया कि इस समय बच्चों के इमयूनिटी पावर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।इसलिए समय पर उचित खान-पान एवं काढ़ा का सेवन कराया जाए। उन्होंने अधीक्षक यशोदानंदन तिवारी को पठन-पाठन के साथ-साथ सर्वांगीण विकास पर ज्यादा ध्यान देने का निर्देश दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र प्रताप ने राजकीय बाल गृह देवरिया के बच्चों को सोने हेतु उनके विश्रामालय , बच्चों को भोजन हेतु पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया। परिसर में साफ – सफाई का निरीक्षण किया गया । बच्चों के द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे कपड़ो की नियमित रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने राजकीय बाल गृह में प्रवेश करते ही कर्मचारियों की उपस्थिति के रजिस्टर की जांच की, मौके पर सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों को अनावश्यक बाहर जाने से मना किया व भीड़-भाड़ वाले जगहों से दूर रहने को कहा। उनके द्वारा बताया गया कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए थर्मल स्क्रीनिंग के द्वारा नियमित जांच किये जाने की आवश्यकता है,क्योंकि इस समय बढ़ते कोरोना वायरस से सबको सचेत रहने की आवश्यकता है।

उनके द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करने , बच्चों को मुह पर बांधने के लिए तौलिया, रुमाल या मास्क का हमेशा उपयोग करने, भोजन करने से पहले खुद को सेनेटाइज करने तथा समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोने के लिए निर्देशित किया। न्यायाधीश नासेहा वसीम ने कहा कि यदि इस समय बच्चों को सर्दी जुकाम हो तो तुरंत चिकित्सक को बुला कर जांच कराए। इस दौरान मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र प्रताप, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शिवेंद्र कुमार मिश्र,न्यायाधीश नासेहा वसीम तथा जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री प्रभात, एवं बाल्य कल्याण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी, अधीक्षक यशोदा नंद तिवारी मौजूद रहे।
