देवरिया टाइम्स। शनिवार को थाना कोतवाली पर हिमांशु पाण्डेय आदि द्वारा इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराया गया कि प्रकाश कुमार शर्मा नामक व्यक्ति जो अपने आपको एक्सिस बैंक का ब्रान्च मैनेजर बताता था। जिसके द्वारा वादी एवं अन्य को अपने झांसे में लेकर बैंक में नौकरी देने के नाम पर रूपये लिये गये तथा कई लोगों को बैेंक में नियुक्ति के फर्जी दस्तावेज भी दे दिये गये तथा बाद में रूपये लेकर फरार हो गया के संबन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-458/2022 धारा-419,420,467,468,471 भादंसं का अभियोग प्रकाश कुमार शर्मा के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है।

आज दिनांक 09.07.2022 को उ0नि0 केशव राम मौर्य थाना कोतवाली जनपद देवरिया वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टेशन के पास से अभियुक्त प्रकाश कुमार शर्मा पुत्र विजय बहादुर शर्मा निवासी-चेरूईया (लोहरा का मठिया) थाना फेफना जनपद बलिया को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01.प्रकाश कुमार शर्मा पुत्र विजय बहादुर शर्मा निवासी-चेरूईया (लोहरा का मठिया) थाना फेफना जनपद बलिया।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
01.उ0नि0 केशव राम मौर्य थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
02.कां0 राहुल कुमार
03.कां0 दिनेश सोनकर