देवरिया टाइम्स
हुआडीह थाना क्षेत्र में शनिवार की रात में सड़क पर टहल रहे चाची-भतीजे को तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चाची गंभीर हैं। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के पकड़ी वीरभद्र गांव के रहने मानवेंद्र राय(18) पुत्र बृजेंद्र राय शनिवार की रात 9 बजे भोजन करने के बाद अपनी चाची रीमा देवी पत्नी मनिंदर राय व अपनी चाची केदली देवी पत्नी मतई प्रसाद के साथ टहलने निकला था। अभी गांव स्थित प्रज्ञा पेट्रोल पंप के समीप ही पहुंचा था कि देसही देवरिया की तरफ से आ रही तेज गति से आ रही बाइक ने ठोकर मार दिया जिसमें मानवेंद्र के सिर में चोट लगी और उनकी चाची के पैर में ज्यादा चोट आई। परिजन तत्काल दोनों को सदर चिकित्सालय ले आए। जहां चिकित्सकों ने मानवेंद्र राय को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी चाची का इलाज चल रहा है । चिकित्सकों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्पमार्ट के लिए भेज दिया।