देवरिया टाइम्स
विकास खंड बैतालपुर के बीआरसी औराचौरी में प्रेरणा लक्ष्य की समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि विभाग व सरकार की मंशा है समय रहते प्रेरणा लक्ष्य को हासिल करें। शिक्षा के प्रति समाज का रवैया नकारात्मक एवं सकारात्मक दोनों है। शिक्षक बेहतर शिक्षा के जरिये बच्चों का भविष्य संवारें।

बीएसए ने कहा कि हमें बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाना होगा जिससे समाज का नकारात्मक रवैया हमारे प्रति सकारात्मक हो जाए। शिक्षक का मूल कार्य अध्ययन और अध्यापन है। शिक्षक को अपने व्यक्तित्व व अस्तित्व की पहचान करनी होगी ।