देवरिया टाइम्स
देवरिया के युग निर्माण इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट में अनामिका द्विवेदी 80%,श्रेया पांडेय79%,प्रियांशी कुशवाहा 78% एवं हाई स्कूल में शालू द्विवेदी ने 88%,निशु कुशवाहा 86% एवं प्रियांशी कुशवाहा ने 78 % एवं विद्यालय के सभी बोर्ड अभियर्थी अच्छे अंक पाकर उत्तीर्ण हुए। प्रबंधक संगीता पाण्डे ने उन्हें सम्मानित कर हौसला बढ़ाया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।