आज दोपहर में आई तेज आंधी में भलुवनी सेंट्रल बैंक के ऊपर लगा सोलर गिरने से एक दुकानदार की मौत हो गयी,जबकि दुकान में बैठा उसका भाई हादसे में घायल हो गया।
भलुअनी कस्बा के रहने वाले हरी मद्धेशिया की चाय की दुकान है। उनका बेटा विकास (26) और शुभम (20) पिता का हांथ बटाते थे। प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी दोनों भाई चाय की दुकान पर ही बैठे थे। दोपहर में अचानक आंधी-पानी आया तो दुकान के सामने सेंट्रल बैंक की शाखा में लगा सोलर पैनल का प्लेट हवा में उड़ते हुए सामने बिजली के पोल पर जा गिरा। तेज टक्कर होने के कारण बिजली का पोल टूट गया और पैनल समेत पोल हरी की चार की दुकान पर गिर गया।
इस हादसे में दुकान पर बैठे उनके बेटे विकास और शुभम गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजन दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के शुभम की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। परिजन शुभम को लेकर गोरखपुर जा ही रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
सूचना पाकर मौके पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया जबकि इस ख़बर से मृतक के घर मे मातम पसर गया।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.