देवरिया टाइम्स।
स्थानीय खरजरवा स्थित कलिंद इंटरमीडिएट कॉलेज पर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद देवरिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्य वकील सिंह द्वारा किया गया जिसमें जिला प्रशिक्षक स्काउट गाइड पी एल यादव ने स्काउट गाइड प्रार्थना , नियम , प्रतिज्ञा,झंडा गीत की जानकारी दी। अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्काउट गाइड एक ऐसी संस्था है जो बिल्कुल निस्वार्थ भाव से कार्य करती है यह हमें मन ,कर्म ,वचन, ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करती है।

स्काउट गाइड समाज में फैली हुई कुरीतियों के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए उसके प्रति सचेत रहने के लिए कहती है। स्काउट गाइड आपस में किस प्रकार से भाईचारे के साथ रहा जाता है इसकी भी भावना हमारे अंदर भरती है । इसका मूल उद्देश्य ही आपसी भाईचारा ही है। उक्त अवसर पर विद्यालय के अध्यापक श्रीनिवास सिंह, राम सुमेर पांडे, लाल बाबू यादव, आदर्श सिंह सहित अनेक छात्र छात्राएं आयुष शर्मा, अर्पित सिंह प्रिंस यादव, हिमांशु यादव, अनमोल ,महफूज ,विशाल, परवेज, सत्यम ,आकाश, प्रियांशु आदि विशेष रुप से मौजूद थे।