देवरिया टाइम्स।थाना रुद्रपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-01/2022 धारा- 3(1)यूपी गैंगेस्टर एक्ट में जनपद देवरिया से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त योगेश यादव पुत्र छेदी यादव निवासी सचौली पटवनिया थाना एकौना जनपद देवरिया, जो जनपद देवरिया से 15,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त है। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक गौरी बाजार द्वारा की जा रही है। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर मय टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर पश्चिमी बाईपास आदर्श चौराहे के पास से ईनामिया अभियुक्त योगेश यादव उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध जघन्य अपराध सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01. योगेश यादव पुत्र छेदी यादव निवासी सचौली पटवनिया थाना एकौना जनपद देवरिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-*
01. मु0अ0सं0-01/2022 धारा- 3(1)यूपी गैंगेस्टर एक्ट
02 मु0अ0सं0-134/21 धारा 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम
03. मु0अ0सं0-254/18 धारा 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम