देवरिया टाइम्स।रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल ने मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के साथ मिलकर दिनांक 31 जुलाई दिन रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर रामा बाबू के बागीचे मे लगाया।शिविर में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ से डॉ.पारिजात मिश्रा फिजीशियन, डॉ.दीपांजलि यादव डाइटिशियन,डॉ हिमांशु गुप्ता कार्डियोलॉजिस्ट,डॉ विभोर उपाध्याय न्यूरोलॉजिस्ट अपनी टीम के साथ मौजूद रहे जिन्होंने सुबह 10:00 बजे से मध्यान 3:00 बजे तक 205 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया।सर्वप्रथम देवरिया सदर के यशस्वी विधायक श्री शलभ मणि त्रिपाठी जी ने फीता काट कर शिविर का शुभारम्भ किया।


विधायक जी को रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो0 अतुल बरनवाल जी ने माला पहनाकर एवं रो0 नितिन बरनवाल जी ने बुके देकर स्वागत किया।शलभ मणि जी कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के हर क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहा है और आज इस जांच शिविर का आयोजन कर देवरिया वासियों के लिए एक बेहतरीन कार्य किया है इसके लिए उन्होंने रोटरी क्लब को धन्यवाद भी दिया। शिविर में जांच एवं परामर्श पूरी तरह से निशुल्क रहा एवं परामर्श एवं उपलब्धता पर लाइफ कॉम फार्मास्युटिकल्स एवं DHmith health care की तरफ से मरीजों को दवा भी निशुल्क वितरण की गई। शिविर में खून पेशाब या अन्य जांच जो कि पैथोलॉजी से संबंधित थी उसके लिए पैथ काइंड पैथोलॉजी ने शिविर में जांच कराने वाले मरीजों को 50% की छूट प्रदान की।

शुगर बीपी ईसीजी की जांच भी निशुल्क की गई। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित मरीजों के लिए यह एक सुनहरा अवसर रहा क्योंकि लखनऊ या अन्य शहर में जाकर डॉक्टर से परामर्श लेना बहुत खर्चीला है ऐसे में मरीज कैंप में आकर अपना समय और पैसा तो बचाये ही साथ ही बेहतर परामर्श एवं उपचार भी पा सके।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री शलभ मणि त्रिपाठी जी को एवं मेदांता अस्पताल से पधारे सभी डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में रो0 उपेंद्र शाही जी रो0अखिलेंद्र शाही जी रो0 नितिन बरनवाल रो0 अतुल बरनवाल रो0 राजेंद्र जायसवाल रो0 मुरली सिंह रो0 शरद अग्रवाल रो0 अरुण बरनवाल रो0 गुड्डू सिंह रो0बृजेश सिंह राजा रो0 आशुतोष मरोदिया रो0 डॉ विपिन बिहारी शर्मा रो0 सुमित राजगढ़िया रो0 अनिल जायसवाल रो0 कपिल सोनी रो0 पियूष अग्रवाल रो0 मयंक अग्रवाल रो0 कंचन बरनवाल रो0 हिमांशु सिंह रो0 कुंवर विजय सिंह रो0 डॉ आर.के.श्रीवास्तव जी मौजूद रहे।*